हिंदू जागृति मंच ने सामूहिक व्रत पारायण कार्यक्रम किए तय

संभल। 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलने वाले नवरात्रों में आयोजित होने वाले सामूहिक व्रत पारायण कार्यक्रमों को निर्धारित किया गया। वाकायदा भिन्न-भिन्न दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की व्यवस्था के लिए यजमान तय किए गए हैं।

नगर के मोहल्ला कोट पूर्वी में स्थित पंजाबी मंदिर में हिंदू जागृति मंच की बैठक में सभी सदस्यों ने 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलने वाली नवरात्रों में सामूहिक व्रत पारायण कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। जिसके अनुसार 26 सितंबर को शालिनी रस्तोगी, 27 सितंबर को अरुण कुमार अग्रवाल, 28 सितंबर को अनंत कुमार अग्रवाल, 29 सितंबर को शलभ रस्तोगी, 30 सितंबर को हिंदू जागृति महिला मंच, 1 अक्टूबर को नेहा मलय, 2 अक्टूबर को प्रवीण रस्तोगी, 3 अक्टूबर को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा 4 अक्टूबर को सभी सदस्य अपने अपने घरों में कन्या पूजन करेंगे। उक्त घोषणा हिंदू जागृति मंच के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ने की।

बैठक में हिंदू जागृति मंच के मंडल अध्यक्ष अनंत कुमार अग्रवाल ने कहा कि पिछले कई वर्षों से हिंदू जागृति मंच विशाल स्तर पर सामूहिक व्रत पारायण कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। इस वर्ष घर-घर कार्यक्रम आयोजित करने की प्रेरणा और संदेश देते हुए हिंदू जागृति मंच सराहनीय परंपरा स्थापित करेगा। नगर महामंत्री श्याम शरण शर्मा ने कहा कि व्रत पारायण कार्यक्रम 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक प्रतिदिन संध्या 7:00 बजे से प्रारंभ होगा। निश्चित समय का सभी लोग पालन करेंगे। अनुशासन व्यवस्था बनाते हुए आस्था, श्रद्धा, और भक्ति के साथ मां जगदंबा की आरती, भजन, कीर्तन, विचार विनिमय के पश्चात प्रसाद वितरण होगा। हिंदू जागृति महिला मंच की जिला अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने नवरात्रों में व्रत पारायण कार्यक्रम आयोजित करने की परंपरा स्थापित करने को लेकर हिंदू जागृति मंच के सफल प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से समय पालन करने का और व्यवस्थाओं को जिम्मेदारी से संभालने का आह्वान किया।

बैठक में सुबोध कुमार गुप्ता, आशा गुप्ता, संतलाल गंभीर, नरेश शर्मा, विष्णु कुमार, सुमन कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार शुक्ला, भरत मिश्रा, अरविंद शंकर शुक्ला, राजेंद्र गुर्जर, संतोष कुमार गुप्ता, वीरेंद्र शर्मा, गुलशन मदान, हरिओम गुप्ता आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक की अध्यक्षता अरुण कुमार अग्रवाल ने की तथा संचालन वैभव गुप्ता ने किया।