दशहरा, दुर्गापूजा पर रखें विशेष ध्यान, अफवाह पर न करें विश्वास
मुरादाबाद। दशहरा/दुर्गापूजा के अवसर पर पूजा पंडालों, दशहरा मेला एवम् रावण वध के अवसर पर बच्चों, महिलाओं, युवकों एवम् वृद्धों की भारी भीड़ इकठ्ठा होती है। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करना प्रशासन के लिए चुनौती भरा काम हो जाता है। यदि हम सभी अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहें तथा प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें तो इस महान् पर्व का आनन्द बिना किसी रुकावट के ले सकते हैं। जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण मुरादाबाद द्वारा दशहरा तथा दुर्गापूजा के दृष्टिगत जनपद के नागरिकों को निम्न उपाय सुझाए हैं।
(1) किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैलाएं और ना ही उन पर ध्यान दें।
(2) मेले में साथ लाए बच्चों को अकेला ना छोड़ें और ना ही उन्हें इधर उधर जाने दे।
(3) मेले में किसी प्रकार के पटाखे/ ज्वलनशील पदार्थ लेकर ना जाएं।
(4) धूमपान न करें।
(5) मेले में किसी भी प्रकार की अराजकता न फैलाएं।
(6) सामान्य नागरिक पूजा पंडालों / में चलते फिरते रहे, अनावश्यक रूप से एक स्थान पर भीड़ ना लगाएं।
(7) यदि आप छोटे बच्चों, महिलाओं, बीमार या वृद्ध व्यक्ति को मेला दिखाने ले जा रहे हैं तो उनकी जेब या गले में लॉकेट की तरह घर का पता व फोन नंबर अवश्य रख दें।
(8) मेले में या पांडाल में यदि भगदड़ मत जाए तो संयम पूर्ण व्यवहार करें, घबराए नहीं।
(9) अपने बहुमूल्य सामान की रक्षा स्वयं करें।
(10) बिजली की तारों व उपकरणों से दूर रहें।
(11) मेले तथा पंडालों में प्रशासन द्वारा दिए जा रहे घोषणाओं को ध्यान पूर्वक सुने तथा उनके द्वारा दिए जा रहे हैं निर्देशों का पालन करें।
(12) कॉविड 19 के नियमों का पालन करें, मास्क पहने तथा हाथों को बार-बार धोएं।