सऊदी अरब सरकार ने उमरा वीजा को तीन महीने के लिए बढ़ाया

सऊदी अरब सरकार द्वारा जारी उमरा वीजा को अगले तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. इससे पहले यह वैद्दता एक महीने के लिए बढ़ाया गया था. इस फैसले से लाखों मुस्लिमों को राहत मिलने के आसार हैं. हर साल हजारों भारतीय उमरा करने के लिए सऊदी अरब जाते हैं.

सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्री डॉ. तौफीक बिन फौजान अल-राबिया ( Dr Tawfiq bin Fawzan Al-Rabiah) ने रविवार को उज्बेकिस्तान दौरे पर उमरा के लिए जारी वीजा की वैधता को अगले तीन महीने के लिए बढ़ाने की घोषणा की है. इस घोषणा से भारत से उमरा के लिए जाने वाले हजारों भारतीय मुसलमानों के साथ-साथ विश्व के लाखों मुसलमानों को राहत मिलने के आसार हैं.

पहले भी उमरा को लेकर दी गई थी छूट

सऊदी अरब सरकार इससे पहले भी उमरा के लिए देश आने वालों के लिए राहत दी थी. इससे पहले यह वैधता एक महीने के लिए बढ़ाई गई थी. सऊदी सरकार ने ऐलान किया था कि अब लोग किसी भी वीजा पर सऊदी आकर उमरा कर सकते हैं. इससे पहले उमरा के लिए स्पेशल वीजा लेना पड़ता था जिसका समय एक महीने का होता था.