नेताजी का जाना समाजवाद और लोहियाबाद के युग का अंत : कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम्
गाजियाबाद। कल्कि पीठाधीश्वर और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि नेताजी का जाना समाजवाद और लोहिया बाद के एक युग का अंत है। नेताजी एकमात्र नेता थे जिन्हें सुभाष चंद्र बोस के बाद नेताजी कहकर बुलाया जाता था वो केवल समाजवादी पार्टी के नेता नहीं थे बल्कि पूरे देश के नेता थे और यह क्षति पूरे देश की है आज सभी लोगों को चाहे वह विपक्ष में हो चाहे उनके विरोधी नेताओं सभी लोगों को दुख और कष्ट दे रहा है उनके जाने से जो लोगों को हथुआ विशेष रूप से गांव देहात के साथ वर्ग के लोगों को जो उन्हें घर का सदस्य और उन पर अपना अधिकार मानते थे आज उनकी जाने से जो राजनीति में शून्य पैदा हुआ है मुझे नहीं लगता अब वह भर पाएगा क्योंकि राजनीति में अब कोई दूसरा मुलायम सिंह पैदा नहीं होगा