Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशदुर्घटना

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

बरेली। खेत पर जा रहे मजदूर काे रास्ते में लगे विद्युत पोल से हाथ लगने से वह पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की पता लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिरजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

थाना फरीदपुर के गांव करौंदा के रहने वाले 28 वर्षीय उमेंद्र के भाई ने बताया बीती देर रात उसका भाई खेत पर जा रहा थान। घर से कुछ दूरी पर बिजली के पोल उसका हाथ लगने से पोल में उतरे करंट से उसकी मौत हो गई। जब तक परिवार वाले वहां पहुचे उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। परिवार के लोगों का आरोप है की बिजली विभाग की लापरवाही से उमेंद्र की जान गई है। ओमेंद्र खेती कर परिवार का गुजारा करता था। परिवार में उसकी पत्नी सरिता और दो बेटे व एक बेटी है।