नायब तहसीलदार ने ग्राम समाज की भूमि को कराया कब्जा मुक्त

मुरादाबाद। छजलैट ग्राम समाज की भूमि पर गांव के ही कुछ व्यक्तियों ने कब्जा कर लिया था। नायब तहसीलदार ने पुलिस की मदद से कब्जा मुक्त कराया।

तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुरी रवाना में काफी वर्षों से गांव के बीच में ग्राम समाज की भूमि पर गांव के व्यक्ति कूड़ा डालते थे लेकिन दिवाली के अवसर पर ग्राम प्रधान लईकुर्रहमान ने संचारी रोग एवं त्योहार के अवसर पर उसी स्थान की साफ सफाई करवा दी थी और ग्रामीणों सर कहा था कि यहां पर कूड़ा ना डालें क्योंकि इस समय क्षेत्र में डेंगू मलेरिया काफी तेज गति से फैल रहा है लेकिन कुछ ग्रामीणों वालों ने उसी स्थान पर दीवार कर दरवाजा लगा दिया। जब इसकी जानकारी तहसील प्रशासन को मिली तो सुबह नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्राम प्रधान में गांव वालों को बुलाकर कहा कि आप लोगों ने ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर चौखट लगाई है इसको तत्काल हटाया जाए लेकिन गांव वाले मानने को तैयार नहीं थे। नायब तहसीलदार पीयूष कुमार ने थाना छजलैट पुलिस को बुलाकर उसी स्थान को कब्जा मुक्त कराया। ग्रामीण इस कार्यवाही से नाराज हैं लेकिन ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को समझा कर शांत किया और प्रशासन की मदद की। इस मौके पर लेखपाल संजीव सागर, थाना छजलैट के पुलिसकर्मी आदि उपस्थित रहे।