Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंजॉब-करियर

तबादला होने के बाद भी कार्यमुक्त नहीं हुए कर्मचारी, बीएसए पर सवाल

बरेली। जिले में ब्लाक संसाधन केन्द्रों और नगर संसाधन केन्द्रों पर तीन साल से ज्यादा समय से जमे लेखाकार और कम्प्यूटर आपरेटर को एक सप्ताह पहले दूसरे ब्लाकों मे तबादला किया गया था। लेकिन कर्मचारियों को अभी तक कार्यमुक्त नहीं किया गया है।

ब्लाक संसाधन केन्द्र आलरमपुर जाफराबाद के लेखाकार बेदप्रकाश पाली को बीआरसी रामनगर,बरेली नगर के शिशुपाल को शेरगढ,भदपुरा के सुधांशु गंगवार को नवाबगंज,भोजीपुरा के राजीच कुमार को मझगवां, बिथरी चैनपुर के सु‌मित कुमार को आलमपुर जाफराबाद,दमखोदा के इमरान खान को बरेली नगर,फतेहगंज पश्चिमी के फागुन यादव को बहेडी, क्यारा कद रोविन रस्तोगी को दमखोदा, अखलाक अहमद को मझगवां से क्यारा,मीरगंज के मोहम्मद मतीन को फतेहगंज पश्चिमी,नवाबगंज के दिनेन्द्र कुमार को भोजीपुरा,रामनगर के कैलाश चन्द्र को मीरगंज,शेरगढ के मोहम्मद मोहसिन खान को भदपुरा, कम्प्यूटर आपरेटर मे ब्लाक आलमपुर जाफराबाद के राधव कुमार शर्मा को मझगवां, बरेली नगर के मुकेश मिश्रा को नवाबगंज,भदपुरा के आदेश कुमार को मीरगंज,भुता के अरशद खान को फरीदपुर,फरीदपुर के मोहम्मद ताजिम को भदपुरा फतेहगंज पश्चिमी के मनीष नरायण श्रीवास्तव को दमखोदा, मझगवां के अब्दुल मुईन खान को फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज के जगदीश चन्द्र तिवारी को आलमपुर जाफराबाद, नवाबगंज के जैनेन्द्र कुमार को भुता, रामनगर के सुनील कुमार को शेरगढ और शेरगढ के रामप्रकाश शर्मा ओ बरेली नगर मे तबादला किया गया था। मगर एक सप्ताह बीत जाने के बाद इन्हें कार्यमुक्त नहीं करा गया है। जिसको लेकर बीएसए के ऊपर सवाल खड़े हो रहे हैं।