Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइम

आरोपियों का घर पुलिस को बताना भारी पड़ा, चार लोगों की लाठी डंडे से पिटाई, वीडियो वायरल

बरेली। थाना देवरनिया में एक युवक को आरोपियों का घर पुलिस को बताना भारी पड़ गया। आरोपियों ने पुलिस के जाने के बाद युवक को घेर लिया। जब उसे बचाने पीड़ित का जीजा गया तो साले को छोड़ कर दबंगों ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया। गांव के अन्य लोगों को भी पीटकर घायल कर दिया। थाने में शिकायत करने पर भी जब दबंगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

थाना देवरनिया के गुलाहट्टटू गांव के रहने वाले जगदीश पुत्र ओमप्रकाश ने बताया 29 अक्टूबर को उसके गांव में देवरनिया पुलिस जांच करने को आई थी। उसका साला संतोष गांव में खड़ा था। पुलिस ने आरोपियों के घर का पता पूछा तो संतोष उसे बताने पुलिस के साथ चला गया। पुलिस के जाने के बाद आरोपियों ने उसके साले को घर मे मारने के लिए खींच लिया। जब इसका पता जगदीश को चला तो जगदीश साले को बचाने के लिए गया। आरोपियों ने जगदीश को भी जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। उसे बचाने गांव के राजेश व दुआरिक गए उनको भी जमकर पीटा। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना देवरनिया पुलिस से की ।लेकिन कायर्वाही न होने पर आज पीड़ितो ने एसएसपी से शिकायत की है। जिस समय आरोपी जगदीश को पीट रहे थे, उस समय आरोपियों के घर मे मौजूद एक लड़की ने पिटाई का वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।