युवती ने छह लोगों पर बंधक बनाकर रेप करने का लगाया आरोप, एफआईआर
बरेली। शाही थाना क्षेत्र के कस्बे की एक युवती के साथ बंधक बनाकर रेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों पर बिहार और अजमेर में बंधक बना कर रखने का आरोप लगा है।
बता दें एक साल पहले युवती के परिजनों ने इन्हीं आरोपियों के खिलाफ अपहरण और जबरदस्ती धर्म परिवर्तन का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर युवक और युवती को सुरक्षा दी गई थी। वहीं अब एक साल के बाद पीड़ित युवती ने उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।