देश का ग्रोथ इंजन बन रहा यूपी: मुख्यमंत्री योगी

अलीगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले देश में उत्तर प्रदेश की छवि बीमारू राज्य की थी। लेकिन चौतरफा हुए विकास कार्यों से अब देश में यूपी की छवि विकसित राज्य के रूप में है। यूपी अब देश का ग्रोथ इंजन है। मुख्यमंत्री रविवार को तारमंडल क्षेत्र के दिग्विजयनाथ पार्क में प्रबुद्ध सम्मेलन के दौरान 950 करोड़ की 4 परियोजनाओं के शिलान्यास के बाद जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेमिशन रोजगार के तहत कार्यक्रम शुरू किए। अग्निवीर कार्यक्रम प्रारंभ हो चुके हैं। प्रदेश सरकार 5 लाख युवाओं को नौकरी दे चुकी है। कोई मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, चिकित्सालय, स्कूल या एमएसएमई के जरिए निवेश करता है तो वह हमारे लिए अभिनंदनीय है। सरकार ने इसके लिए 25 पॉलिसी बनाई है। आप आवेदन कीजिए, सुविधाएं मिलेंगी। योगी ने कहा कि इंसेफेलाइटिस के रोग के खात्मे के लिए स्वच्छ भारत योजना मेंबेहतर काम हुआ है। विपक्षी सरकारों में बीआरडी मेडिकल कॉलेज बंद करने की साजिशें रची जा रही थीं। आज बीआरडी की तस्वीर बदल गई है। मेडिकल कॉलेज के साथ एम्स बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा दे रहा है।