राजस्व राज्यमंत्री के पीआरओ का बदमाश मोबाइल लूटकर फरार
जनपद कन्नौज क्षेत्र के गांव मोहल्ला चौहट्टा निवासी अंकुश तिवारी पुत्र स्वर्गीय मूलचंद तिवारी राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान का पीआरओ है 10 दिसंबर की रात्रि अपने कमरे से ड्यूटी करने के लिए मंत्री के घर जा रहा था नादा बाजिदपुर पैदल पैदल जैसे ही वह मंत्री के घर के गेट के सामने पहुंचा ही था कि तभी अचानक फोन आ गया और फोन पर बात करने लगा तभी पीछे से बाइक पर तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाश आ धमके और हाथ में लगा मोबाइल छीन कर भाग गए पीआरओ द्वारा शोर मचाने पर काफी लोग एकत्रित हो गए सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई पीआरओ ने बताया कि मेरा मोबाइल बीबो बाई 91 मोबाइल नंबर 93 36 27 8541 को लूट कर भाग गए पीआरओ ने थाना रोरावर मैं लिखित शिकायत दे दी। पुलिस ने धारा 392 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर लिया है।