स्कूल जा रही छात्रा से युवक ने की छेड़छाड़, पुलिस ने लिया हिरासत में
अलीगढ़। कोतवाली नगर क्षेत्र की रहने वाली छात्रा रोजाना की तरह सोमवार की सुबह पिता के साथ बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रही थी जैसे ही वह सासनी गेट पुलिस चौकी भुजपुरा बाईपास रोड पर पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आ रहे गैर समुदाय के बुलेट सवार युवक ने कुछ कह दिया, पिता ने इसका विरोध किया तो गाली गलौज करने लगा।
इतना ही नहीं पुलिस चौकी सासनी गेट के बाहर कहने लगा कि मैं असलम का बेटा हूं वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। सूचना पुलिस को दे दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची युवक को पकड़कर थाने ले गई। छात्रा को डॉक्टरी परीक्षण के लिए महिला जिला अस्पताल भेजा, छात्रा के पिता ने युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दे दी है चौकी प्रभारी ने बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
