Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

बरेली। थाना शाही के दुनका गांव निवासी एडवोकेट वासिद हुसैन ने बताया कि उनके भाई शाहिद के साथ मेराज नूरी निवासी जल्लापुर शोभाराम थाना भोजीपुरा ने अपने परिजनो की मर्जी के खिलाफ जाकर इस साल सितंबर में प्रेम विवाह किया था।

मेराज नूरी के परिजनों ने अधिवक्ता व उसके परिजनों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास किया। जब मेराज नूरी के परिजन फर्जी मुकदमा दर्ज कराने में असफल हो गए तो उन लोगों ने मेराज नूरी सहित वासिद और उसके पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी थी।

21 नवबंर को वासिद ग्राम जल्लापुर शोभाराम थाना भोजीपुरा में रिश्तेदार की शादी में अपने भतीजे आदिल के साथ गया था। इस बीच आरोपियों ने उसको व उसके भतीजे को घेर लिया और दोनों को जान से मारने की नीयत से जमकर पीटा। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उन लोगों को बचाया। आरोपी वासिद की बाइक भी छीन कर ले गए। आरोपियों पर अभी तक कार्यवाही न होने पर वासिद हुसैन ने गुरुवार को एसएसपी से घटना की शिकयत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।