दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर डिजियात्रा की शुरुआत
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए सरकार ने डिजियात्रा प्रक्रिया की शुरुआत की है। इसमें यात्रियों की पहचान फेशियल बायोमेट्रिक के जरिए की जा रही है। यह एक मोबाइल एप है। यात्रियों को इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करके वैरिफिकेशन पूरा करना होगा। इस एप की मदद से चेहरे की पहचान के आधार पर सभी चेकप्वाइंट पर यात्रियों की एंट्री होगी। एयरपोर्ट की एंट्री, सिक्योरिटी चेक और बोर्डिंग गेट तीनों जगहों पर एप से ही काम हो जाएगा। डिजियात्रा एप में आधार के जरिए वैरिफिकेशन होगा और यात्री को अपनी तस्वीर भी लेनी होगी। एयरपोर्ट के ई-गेट पर यात्री को पहले बार-कोड वाला बोर्डिंग पास स्कैन करना होगा। इसके बाद वहां लगी ‘फेशियल रिकग्निशन’ प्रणाली यात्री की पहचान और यात्रा दस्तावेज का वैरिफिकेशन करेगी। इस प्रक्रिया के बाद यात्री ई-गेट के जरिए एयरपोर्ट के अंदर जा सकेंगे।डिजियात्रा एप में आधार के जरिए वैरिफिकेशन केवल एक बार ही करना होगा। इसके बाद जब भी आप यात्रा करेंगे तो आपको वेब चेक-इन के बाद अपना टिकट एप पर अपलोड करना होगा। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आपको अपना टिकट स्कैनर पर रखना होगा। जहां पर आपका चेहरा स्कैन होगा। इसके बाद आपकी एंट्री हो जाएगी।