Thursday, July 17, 2025
देश

फेसबुक पर आया बग! यूजर्स को हो रही है परेशानी, नहीं कर पा रहे लॉगिन

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शुक्रवार (16 दिसंबर) को सुबह से ही एक अजीब तरह का बग देखने को मिल रहा है। यूजर्स ने शिकायत की है कि वह फेसबुक में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही एप खोलने पर यूजर्स को कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करने का मैसेज दिख रहा है और दोबारा लॉगिन करने के लिए कहा जा रहा है। बता दें कि इससे पहले भी फेसबुक में एक बग की वजह से रातों-रात लोगों के लाखों-करोड़ों फॉलोअर्स गायब हो गए थे। बग की इस आंधी में मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग भी नहीं बच पाए थे। बग के कारण जकरबर्ग के फॉलोअर्स सिर्फ 9,993 ही बचे थे।अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि फेसबुक में यह ग्लिच किसी बग के कारण आ रहा है या कंपनी ने अपनी सिक्योरिटी में कोई नया अपडेट किया है। वहीं फेसबुक की और से भी इस ग्लिच को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह ग्लिच फेसबुक एप के साथ-साथ फेसबुक वेबसाइट पर भी देखने मिल रहा है। बता दें कि शुक्रवार सुबह तक केवल मोबाइल एप पर ही इस तरह की समस्या देखने मिल रही थी।