सारसौल बस अड्डा 128 करोड़ रुपये से होगा आधुनिक

अलीगढ़ सारसौल बस अड्डे को लेकर स्थित अब साफ हो गई है। सूतमील स्थित सारसौल बस अड्डा एयरपोर्ट और मॉल के तर्जपर विकसित किया जाएगा। पीपीपी मॉडल पर 128 करोड़ रुपये से आधुनिक बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा। जिसमें पार्किंग, कैफेटेरिया और कर्मचारियों के आराम करने के लिए कमरे बनाए जाएंगे। सारसौल चौराहे पर गढ्ढे से संचालित हो रहा सारसौल बस अड्डे का कायाकल्प होने जा रहा है। आने वाले दो से तीन साल यह बस अड्डा हवाई अड्डे की तरह नजर आएगा। पीपीपी मॉडल पर यह बस अड्डा 128 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। जिसमें सभी सुविधाएं आधुनिक होंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक शरद सिंह ने बताया कि पीपीपी मॉडल पर 18982 वर्गमीटर मेंइस बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा। जिसमें पार्किंग को मुख्य वरियता दी जाएगी। मल्टी स्टोरी बनने वाले बस अड्डा आने वाले तीन साल में सबसे भव्य आधुनिक बस अड्डा होगा। जिसमें यात्रियों के लिए मॉल, कैफेटेरिया का निर्माण होगा, जिससे यात्रियों को खाने पीने की सुविधा मिल सके। चालक और परिचालक के आराम के लिए एसी वालेकमरों का निर्माण होगा। डिजिटल वर्कशॉप के जरिये गाड़ियों की स्कैंनिंग मरम्मत के लिए विकसित किया जाएगा।