Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंशिक्षा

एक से लेकर कक्षा आठ तक के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद

बरेली। जिले में लगातार ठंड व शीतलहर का प्रकोप जारी है। जिसको देखते हुए अभी तक जिलाधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने 28 दिसंबर तक समस्त परिषदीय विद्यालय, सहायता प्राप्त एवं हिंदी-अंग्रेजी माध्यम से मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर 8 तक अवकाश घोषित किया था।
अभी भी ठंड का प्रकोप जारी है। जिसको संज्ञान में लेते हुए शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड के दृष्टिगत डीएम ने जनपद के कक्षा 1 से 08 तक के समस्त परिषदीय विद्यालय, सहायता प्राप्त एवं हिन्दी-अंग्रेजी माध्यम से मान्यता प्राप्त विद्यालय, सीबीएसई-आईएससी एवं अन्य बोर्ड से मान्यता विद्यालयों तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में दिनांक 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया है।