Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंयुवा-प्रतिभा मंच

बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी शिरकत

बरेली। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के मुख्य सभागार में गुरुवार को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। जिसको लेकर तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। राज्यपाल 59 मेधावियों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेंगी। इसके साथ 46 सिल्वर और 62 मेधावियों को ब्रांज मेडल दिए जाएंगे।

विभिन्न पाठ्यक्रमों में पासआउट 354 छात्र – छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी। समारोह में रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल के 2021 बैच के एमबीबीएस के 120, एमडी/एमएस के 55, एमएससी (मेडिकल) के 3, इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस के बीडीएस के 59, एमडीएस के 36 और रोहिलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बीएससी (एन) के 37, एमएससी (एन) के 13, एनपीसीसी के 4. पैरामेडिकल के बीएमएलटी के 22 और बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के एमएचए के 2020-2021 बैच के 5 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाएंगी।