तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य बोले- मथुरा के लिए भी बोलेंगे, ज्ञानवापी हमारा है
पद्म विभूषण चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि मथुरा के लिए भी हम बोलेंगे और काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी भी हमारा है। न्यायालय में इसकी भी लड़ाई लड़ी जा रही है। लेकिन इस कार्य में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि राममंदिर का निर्माण 2024 तक पूरा हो जाएगा। दिल्ली रोड के व्हाइट हाउस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर कहा कि उनका अपना ज्ञान और अपना काम कर रहे हैं।बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के सवाल पर कहा कि वह मेरा शिष्य हैं और अपना काम बेहतर तरीके से कर रहा है। तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु ने कहा हिंदू लड़कियों को इस समय लव जिहाद से बचना चाहिए। मनुष्य को अपने कर्म से भाग्य को बदलने की क्षमता रखता है। कर्म ही प्रधान है। कर्म से ही भाग्य का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि रावण का मरना तय नहीं था, बल्कि उसके कर्म ने उसकी गति का तय किया।