शिक्षिका ने लगाया थाना प्रेम नगर प्रभारी पर अभद्रता का आरोप, पुलिस कप्तान से की शिकायत
बरेली। एक शिक्षिका का आरोप है कि उसने थाना प्रेमनगर में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में उसने कार्यवाही को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की थी। जिससे नाराज होमर जब वह इस बारे में जानकारी लेने गई तो थाना प्रेमनगर के पर पर प्रभारी निरीक्षक ने उसके साथ अभद्रता की। आज उसने इस मामले में एसएसपी से शिकायत कर थाना पर प्रभारी पर कार्यवाही की मांग की है।
थाना प्रेमनगर में रहने वाली शिक्षिका ने बताया कि उसने थाना प्रेम नगर में अपने साथ हुए दुष्कर्म मारपीट आदि को लेकर एक मुकदमा दर्ज कराया था, जिसको लेकर शिक्षिका ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर कार्यवाही के बारे में जानकारी मांगी थी। बुधवार को मैं थाना प्रेम नगर में इस मामले में जानकारी करने गई थी। आरोप है जब वह प्रभारी निरीक्षक से मिली तो प्रभारी निरीक्षक ने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी और बहुत भला-बुरा कहा। साथ ही उसे थाने से भगा दिया। वह युवती बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है तथा वह समाज की संभ्रान्त महिला है। उक्त प्रभारी निरीक्षक द्वारा प्रार्थिनी के साथ किया गया कृत्य मानहानि की श्रेणी में आता है क्योंकि वहाँ पर और भी उपनिरीक्षक व पुलिस कर्मी मौजूद थे। उक्त घटना थाने के सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड है। उसने तुरन्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के मोबाइल नम्बर पर फोन किया और रोते हुए उन्हें घटना के बारे में बताया। वह यहां से एसएसपी आवास पर भी गई परन्तु एसएसपी से उसकी मुलाकात नहीं हो पायी। प्रार्थिनी प्रभारी निरीक्षक के व्यवहार से इतनी क्षुब्ध है कि वह डिप्रेशन में आ गयी है तथा उक्त प्रभारी निरीक्षक द्वारा प्रदेश व केन्द्र सरकार के महिला हित में किये जा रहे कार्यों व निर्देशों की अनदेखी की है।