इन तीन राज्यों में UPA को होगा बड़ा फायदा, यूपी में NDA को कितनी सीट
सर्वे में आया सामने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले जनता के मूड को दिखाते हुए एक सर्वे सामने आया है। सर्वे में एक बार फिर से एनडीए सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है। इंडिया टुडे-सी वोटर के मूड ऑफ द नेशन के अनुसार, 67 फीसदी लोगों ने एनडीए सरकार के कामकाज को बहुत अच्छा बताया है। वहीं, तीन ऐसे राज्य हैं, जहां पर यूपीए को बड़ा फायदा हो सकता है।
सर्वे के अनुसार, अगर अभी चुनाव होते हैं तो फिर कर्नाटक में यूपीए को 17 सीटें मिल सकती हैं। पिछले 2019 लोकसभा चुनाव में यूपीए को सिर्फ दो सीटें ही मिली थीं। महाराष्ट्र में भी यूपीए को बड़ी बढ़त हासिल हो सकती है। यहां 34 सीटें यूपीए को मिल सकती हैं, जबकि पिछली बार सिर्फ छह सीटें ही मिली थीं। वहीं, बिहार की बात करें तो यहां यूपीए को 25 सीटें मिलने की संभावना है। पिछली बार सिर्फ एक सीट ही मिली थी।
उधर, यूपी, असम समेत कई ऐसे राज्य भी हैं, जहां पर एनडीए गठबंधन को फायदा होने का अनुमान है। असम में एनडीए को 12 सीटें मिल सकती हैं। पिछले चुनाव में सिर्फ नौ सीटें ही मिली थीं। तेलंगाना में एनडीए के खाते में छह सीटें जा सकती हैं, जबकि पिछले चुनाव में चार सीटें मिली थीं। पश्चिम बंगाल में पार्टी को दो सीटों का फायदा हो सकता है। बंगाल में एनडीए को 20 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा, यूपी में एनडीए 70 सीटें जीत सकती है, जबकि 2019 में 64 सीटें मिली थीं।
किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान
सर्वे की मानें तो अगर अभी चुनाव होते हैं तो एनडीए को 298 सीटें मिल सकती हैं, जबकि यूपीए को 153 सीटें और अन्य के खाते में 92 सीटें जा सकती हैं। इसे पार्टी वाइज बांटें तो कांग्रेस को 68 सीटें, बीजेपी को 284 सीटें और अन्य को 191 सीटें मिलने की संभावना है। वोट शेयर के हिसाब से बीजेपी को 39 फीसदी, कांग्रेस को 22 फीसदी और अन्य को 39 फीसदी वोट मिल सकते हैं। इस सर्वे के दौरान एक लाख 40 हजार से अधिक लोगों की उनकी राय पूछी गई है।
