Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराज्य

गाड़ियों पर युवकों का हथियार लहराने का Video Viral, गिरफ्तार

बरेली। स्टंटबाजी और असलहा लहराते हुए रील वीडियो बनाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। बावजूद इसके युवक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं और आए दिन कोई न कोई मामला सामने आ रहा है। वहीं, शनिवार को ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कुछ लड़के महंगी गाड़ियों में सवार होकर असलहे लहराने के साथ पुलिस का हूटर बजाते नजर आ रहे हैं।

ये वीडियो बरेली में मीरगंज थाना क्षेत्र के रामगंगा बाबा कैलाश मढ़ी पैंटून पुल का बताया जा रहा है। जिस पर से तीन कारों गुजर रहे कुछ युवक गाड़ियों में पुलिस का सायरन बजाते हुए हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं। इतना ही नहीं तेज रफ्तार से दौड़ती इन गाड़ियों की छत पर बैठकर भी जमकर असलहा लहराए गए।

वहीं, मीरगंज पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके दो युवकों को पकड़ लिया है। साथ ही वीडियो में नजर आ रही काले रंग की स्कॉर्पियो कार को भी बरामद किया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है।