Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशदेशराज्य

सपा सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क बोले- सेक्यूलर है AMU, धार्मिक नारा लगाने वाले को माफ कर देना चाहिए

अलीगढ। गणतंत्र दिवस के समारोह के दौरान धार्मिक नारा लगाने के मामले में सपा सांसद उस युवा के पक्ष में खड़े हुए हैं। संभल से सपा सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि जहां तक अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का ताल्लुक है। वह सेक्यूलर है। सर सैय्यद अहमद ने बुनियाद डाली। आज हिंदू, मुसलमान भी इसमें पढते हैं। चाहे गणतंत्र दिवस, 15 अगस्त है। यह सभी मनाते हैं। यूनिवर्सिटी भी मनाती है। जिस युवक ने नारा लगाया उसने क्यों लगाया मैं नहीं कह सकता है कि यह क्यों किया है। उसे माफ कर दिया जाना चाहिए।