Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराजनीति

नगरीय निकायों के नवगठित बोर्ड पहली ही बैठक में महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन पर लगाएंगे मुहर

 

उत्तर प्रदेश के नगरीय निकायों में नागरिक सेवाओं से संबंधित अवस्थापना सुविधाओं के विकास, नागरिक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं नगरों के समग्र विकास के लिए योगी सरकार सतत प्रयास कर रही है। इसी क्रम में अब सरकार ने नगरीय निकायों में नवगठित बोर्ड को पहली ही बैठक में भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत कर अनुमोदन प्राप्त करने के निर्देश दिए है।

 

इन योजनाओं में अमृत 2.0, एसबीएम 2.0, भारत मिशन 1.0, राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम समेत अन्य योजनाएं सम्मिलित हैं। इसके अलावा विस्तारित एवं नवसृजित नगरीय क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के विकास की कार्ययोजना 20 जुलाई तक शासन को उपलब्ध कराने को कहा गया है, जबकि निकायों की आय बढ़ाने के लिए उपाय किए जाने पर भी जोर दिया गया है,योगी सरकार ने पहली ही बोर्ड बैठक में केंद्र और राज्य की योजनाओं की कार्ययोजना प्रस्तुत कर अनुमोदन प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं।