भारत ने पहले टी20 में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया, कप्तान हरमनप्रीत का तूफानी अर्धशतक
भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया। भारतीय महिला टीम करीब चार महीने बाद मैदान पर उतरी थी। टीम इंडिया ने अपने नए सत्र का शानदार आगाज किया है। उसने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया।भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 114 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 16.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 54 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों टीमों के बीच अब दूसरा टी20 11 जुलाई को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में ही खेला जाएगा।