Wednesday, September 17, 2025
खेलविदेश

एशिया कप: पाकिस्तान के खेल मंत्री की फिर से गीदड़ भभकी

 

 

एशिया कप में भारत के पाकिस्तान की यात्रा न करने के फैसले के बाद अब पीसीबी और उनकी सरकार की ओर से लगातार धमकियां आ रही हैं। पाकिस्तान विश्व कप में भारत की यात्रा नहीं करने की गीदड़भभकी दे रहा है।

 

पिछले कुछ महीनों से एशिया कप और वर्ल्ड कप के वेन्यू को लेकर पाकिस्तान की नौटंकी जारी है। हालांकि, पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल और फिर आईसीसी, दोनों के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को मुंह की खानी पड़ी। पाकिस्तान के विरोध के बावजूद एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा। सिर्फ पाकिस्तान की टीम अपने चार मैच अपने देश में खेलेगी। बाकी के मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे।

 

वहीं, एशिया कप में भारत के पाकिस्तान की यात्रा न करने के फैसले के बाद अब पीसीबी और उनकी सरकार की ओर से लगातार गीदड़भभकियां आ रही हैं। वह विश्व कप में भारत की यात्रा नहीं करने की धमकी दे रहे हैं। पहले रमीज राजा, फिर नजम सेठी और अब पाकिस्तान के खेल मंत्री ने भारत न आने की धमकी दी है। उनका कहना है कि अगर बीसीसीआई एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की मांग करता रहेगा तो हम भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेंगे।