Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरेंधार्मिक

हनुमान जी की मूर्तियों पर शरारती तत्वों ने पोती कालिख, अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

 

अलीगढ़। टप्पल थाना क्षेत्र के गांव करनपुर में शरारती तत्तवों ने हनुमान जी के तीन मंदिरों को निशाना बनाते हुए मूर्तियों पर कालिख पोत दी। जानकारी पर ग्रामीणों में रोष पनप गया। वह आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पर थाना पुलिस के अलावा आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मूर्तियों को साफ कराकर उन पर चोला चढ़वाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर गुस्साएं ग्रामीणों को शांत कराया।

 

जब ग्रामीण मंदिरों में पूजा-अर्चना करने पहुंचे तो हनुमान की मूर्तियों पर कालिख पुती हुई देख उना गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मंदिरों पर जुट गई। ग्रामीणों में घटना को लेकर रोष पनप गया और वह जमकर नारेबाजी करने लगे।

 

मामले की जानकारी पर इंस्पेक्टर टप्पल पंकज मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने तत्काल पुजारियों को बुलाया और उनकी मदद से मूर्तियों की सफाई कराई और सिंदूरी चोला चढ़ाकर मूर्तियों को दुबारा सिंदूरी किया। तब कहीं जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। ग्रामीणों ने शरारती तत्वों की तलाश कर उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।

 

 

इस संबंध में सीओ खैर राजीव द्विवेदी ने बताया कि मंदिर की मूर्तियों को पुन: अपने स्वरूप में ले आया गया है। ग्रामीणों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।