टर्मिनेट की अकाल तख्त एक्सप्रेस, यात्रियों के हंगामे के बाद चलाया गया

 

 

मुरादाबाद/ बरेली। ट्रेनों के टर्मिनेट होने का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार सुबह अचानक 12317 अकाल तख्त एक्सप्रेस को बरेली जंक्शन पर शॉर्ट टर्मिनेट करने का मैसेज कंट्रोल रूम से जारी किया गया। जिसके बाद जंक्शन पर यात्री भड़क गए। सुबह करीब 7 बजे ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची तो ट्रेन बरेली में निरस्त होने की जानकारी के बाद स्टेशन मास्टर कार्यालय में यात्रियों ने हंगामा काटा और ट्रेन को चलाने की मांग करने लगे।

यात्रियों का हंगामा देख स्टेशन मास्टर कार्यालय से आरपीएफ व जीआरपी को मेमो भेजा गया जिसके बाद यात्रियों को समझने का प्रयास किया गया। ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट होनी थी लिहाजा ट्रेन से इंजन तक अलग कर दिया गया था। लेकिन थोड़ी देर बाद कंट्रोल रूम से ट्रेन को चलाने का मैसेज जारी किया गया। मगर बाद में फिर ट्रेन कैंसिल कर दी गई। आखिर में करीब 9:30 बजे ट्रेन को चलाने का दोबारा मैसेज जारी हुआ तब जाकर प्लेटफार्म नंबर तीन से ट्रेन को चलाया गया। इस बीच बड़ी तादात में यात्रियों ने अपनी यात्रा बरेली जंक्शन पर ही समाप्त कर दी। बताया जा रहा है कि बाद में ट्रेन को मुराराबाद में टर्मिनेट किया गया।