Tuesday, July 15, 2025
खेलदेशविदेश

स्टार जोड़ी की तलाक की चर्चा हुई तेज,शोएब ने हटाया अपने इंस्टाग्राम बायो सानिया का नाम

 

 

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की सेलेब्रेटी जोड़ी के बीच तलाक की अटकलें फिर से तेज हो गई हैं। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर काफी चर्चा चल रही है।

 

दरअसल 41 साल के शोएब ने अपने इंस्टग्राम बायो से एक जानकारी हटा ली है। पहले उन्होंने लिखा था कि एथलीट और एक सुपरवुमन सानिया का पति और अब लिखा है प्रो एथलीट और लिव अनब्रोकन। इसके बाद कयास लग रहे हैं कि दोनों अलग हो रहे हैं। सानिया और शोएब की शादी 2010 में हुई थी। तब इस शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। दोनों के पांच साल का बेटा इजहान है।