Wednesday, September 17, 2025
देशमहाराष्ट्रराजनीति

राहुल गांधी गुजरात से मेघायल तक भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की जल्द करेंगे शुरूआत:नाना पटोले

 

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुजरात से मेघालय तक भारत जोड़ो पदयात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत जल्दी करेंगे। इस दौरान पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के नेता और कार्यकर्ता पूरे राज्य का भ्रमण करेंगे।

पटोले ने कहा कि विपक्षी दल लोगों से संवाद करने और केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार और महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार को बेनकाब करने के लिए अगले महीने एक बस यात्रा भी करेगा। राहुल गांधी 12 से 13 अगस्त को वायनाड का दौरा भी करेंगे। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्य के रूप में बहाल होने के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र की पहली यात्रा होगी।