जेपी सेंटर के अधूरे निर्माण को पूरा कराएगी यूपी सरकार
लखनऊ। जेपी सेंटर के अधूरे निर्माण को पूरा कराएगी यूपी सरकार। 6 वर्ष बाद जेपी सेंटर का निर्माण फिर से शुरू करने की मंजूरी। शासन की व्यय वित्त समिति ने 83 करोड रुपए मंजूर किए।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की महत्वाकांक्षी परियोजना है जेपी सेंटर। 2017 में सपा सरकार ने शुरू कराया था जेपी सेंटर का निर्माण। जेपी इंटरनेशनल सेंटर के निर्माण में घोटालों और घपले के आरोप लगे थे।
जेपी इंटरनेशनल के निर्माण में घोटाले के मामले में अभी भी चल रही जांच। 2017 में सरकार बदलने पर रोक दिया गया था जेपी सेंटर का निर्माण।
शालीमार बिल्डर को मिली थी निर्माण की जिम्मेदारी वही कराएगी अधूरे काम। जेपी इंटरनेशनल सेंटर के लिए तत्कालीन सपा सरकार ने 865 करोड़ मंजूर किए थे।
निर्माण अधूरे रहने से लागत बढ़कर 914 करोड रुपए हुई। 821 करोड रुपए खर्च होने जाने के बावजूद नहीं हो सका पूरा निर्माण।
स्विमिंग पूल, म्यूजियम, पार्किंग, एक्वेटिक ब्लॉक, ऑडिटोरियम, विद्युत यांत्रिक लिफ्ट, एस्केलेटर के काम होंगे पूरे। जेपी इंटरनेशनल सेंटर की मरम्मत भी कराई जाएगी।