वृक्ष और पर्यावरण एक दूसरे के पूरक हैं,बगैर वृक्ष के पर्यावरण शुद्ध नहीं रह सकता
- राज्य सभा सांसद व पूर्व डीजीपी बृज लाल द्वारा अलीगंज हनुमान मंदिर परिसर में आम का पौध रोपित किया गया। इस दौरान बृज लाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया और वृक्ष की महत्ता और पर्यावरण पर विस्तार से जानकारी भी दी लखनऊ। वृक्ष और पर्यावरण एक दूसरे के पूरक हैं,बगैर वृक्ष के पर्यावरण शुद्ध नहीं रह सकता। तब पृथ्वी के जीव जंतु भी सुरक्षित नहीं रह सकते। वैसे भी वृक्ष धरा की गहने हैं, धरा विभिन्न तरह के वृक्षों से गहने के रूप में हरी भरी रहती है,इसके लिए अधिक से अधिक पौध रोपित करने की आज की जरूरी है।
उक्त बातें प्रो सोशल फाउंडेशन द्वारा अलीगंज हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित फलदार और छायादार पौध रोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य सभा सांसद व पूर्व डीजीपी बृजलाल संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्ष ही एक मात्र उपयोगी स्रोत है। जिसे हर इंसान को अंगीकार करना होगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीके पटेल निरीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा व्यवस्था बम निरोधक दस्ता, एनयूजे उत्तर प्रदेश के कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान, पीएन सिंह, प्रतिभा खरवार, अनीता सिंह, कमलेश कुमार, प्रताप सिंह, लल्लू रावत,कमलेश कुमार आर्य,अर्चना कश्यप,विमल नौटियाल, अजय प्रताप सिंह, सुनील जायसवाल,अफजाल अहमद,बीपी शुक्ला एडवोकेट हाई कोर्ट,एमबी तिवारी एडवोकेट हाई कोर्ट, अमर बहादुर सिंह, आदित्य कुमार,पूनम वर्मा,रत्नेश कुमार,अश्विनी कुमार सिंह, रजनीश रावत आदि लोग उपस्थित रहे। अन्त में फाऊंडेशन के संस्थापक पारस नाथ सिंह और उनकी टीम ने मुख्य अतिथि और उपस्थित लोगों का साधुवाद व्यक्त किया।