Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंजॉब-करियरयुवा-प्रतिभा मंच

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की योजनाओं में यूडीआईडी कार्ड अनिवार्य

 

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में यूडीआईडी कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है, जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त दिव्यांगजनों क यूडीआईडी कार्ड बनाए जाने हैं।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि जनपद अलीगढ़ के समस्त दिव्यांगजन जिनके दिव्यांग प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किये गये है अथवा जारी नहीं किये हैं। ऐसे समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि आप दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी बनवाने के लिए किसी भी जनसेवा केन्द्र, लोकवाड़ी केन्द्र पर जाकर www.seavlambancard.gov.in पोर्टल पर अपना ऑनलाइन आवेदन कराना सुनिश्चित करें।

 

दिव्यांगजनों द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र, यूडीआईडी बनवाने के उपरान्त ही दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जाना सम्भव होगा।