Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदेश

किसान सरसों बीज मिनीकिट प्राप्त करने के लिए विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार सूची में दर्ज कराएं नाम

 

जिला कृषि अधिकारी अभिनन्दन सिंह ने जनपद के कृषक बन्धुओं को सूचित किया है कि नेशनल मिशन ऑन एडिबिज ऑयल (ऑयल सीड्स) योजनान्तर्गत रबी 2023-24 में राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण के लिए 402.00 कु0 (20100 पैकिट) जिनका वितरण किया जायेगा। जिसमें से शुक्रवार को सरसों आर.एच.-725 प्रमाणित मात्रा-84.50 कु0, सरसों डीआरएमआर-1165-40 प्रमाणित मात्रा-130 कु0 प्राप्त हो गयी है।

 

।   उन्होंने किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि सरसों बीज मिनीकिट प्राप्ति के लिए अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर अपना सूची में नाम दर्ज करा लें। बीज मिनीकिट का वितरण पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर किया जायेगा। कृषक बन्धुओं से अनुरोध है कि सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए पजींकरण संख्या, खतौनी, मोबाइल नं0 व आधार अवश्य लेकर जाऐं।