इजरायली सेना और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के बीच युद्ध तब और बढ़ गया जब लेबनान का हिजबुल्लाह भी शामिल हो गया
इजरायली सेना और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के बीच युद्ध तब और बढ़ गया जब लेबनान का हिजबुल्लाह भी इजरायल पर हमले में हमास के साथ शामिल हो गया। अब तक दोनों तरफ से करीब 1000 लोगों के हताहत होने की खबर है। कल, हमास के आतंकवादियों ने रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी और लड़ाकों ने इजराइल पर अचानक हमला कर दिया।
लेबनान के ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने विवादित सीमा क्षेत्र में इजरायली ठिकानों पर बड़ी संख्या में तोपखाने के गोले और निर्देशित मिसाइलें दागीं। इसमें कहा गया है कि यह हमला हमास द्वारा शुरू किए गए हमले के साथ एकजुटता दिखाते हुए किया गया था। इसके जवाब में इजराइल की सेना ने लेबनानी इलाकों पर जवाबी फायरिंग की और लेबनान के हिजबुल्लाह आंदोलन को लड़ाई में शामिल न होने की चेतावनी दी.
इजराइली सरकार ने कहा, कल से अब तक 600 से ज्यादा इजराइली मारे गए हैं. इसमें कहा गया है कि 100 से अधिक लोगों का अपहरण कर लिया गया है और 2,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। फिलिस्तीनी अधिकारियों के अनुसार, गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 370 लोग मारे गए हैं, लगभग 2000 घायल हुए हैं.