स्कूली बच्चों का ‘अपार कार्ड’ बनवा रही मोदी सरकार, पढ़ाई से नौकरी तक आएगा काम
केंद्र की भाजपा सरकार अब एक देश एक स्टूडेंट आईडी योजना लाने जा रही है। आधार की तरह हर स्कूली बच्चे का अपार कार्ड बनाया जाएगा। इस कार्ड में बच्चे की एक-एक जानकारी होगी।
बच्चे का नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो ही नहीं इसमें बच्चे के खेलकूद की गतिविधियां, एजूकेशन लोन, स्कॉलरशिप, अवार्ड आदि की भी पूरी जानकारी होगी। इस कार्ड को बनाने के लिए बच्चों के अभिभावकों से पहले सहमति ली जाएगी।
इस कार्ड की खासियत यह भी होगी कि किसी भी छात्र का एक बार कार्ड बनने के बाद अगर स्कूल बदला भी जाता है तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यही कार्ड हमेशा काम आएगा। इसका नंबर आधार की तरह ही यूनिक होगा, जिसका इस्तेमाल भविष्य में बच्चे को हर जगह करना अनिवार्य हो जाएगा। अपार का मतलब ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री है।
इसके बन जाने से सरकार को बच्चों के भविष्य को लेकर योजनाएं बनाने में सुविधा होगी। देश के सभी स्कूली बच्चों की अपार आईडी बनेगी। अपने नाम के अनुसार यह आईडी नंबर परमानेंट होगी। अपार आईडी को बच्चों के आधार नंबर से भी लिंक किया जाएगा।