Sunday, November 3, 2024
उत्तर प्रदेशजॉब-करियर

राज्यमंत्री ने कहा जल्द बदलेगी हॉमगार्ड्स की किस्मत

लखनऊ। कारागार एवम हॉमगार्ड्स राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति का ब्यान देकर कहा है कि यूपी में तैनात 25 हजार होमगार्ड्स और 8000 होमगार्ड्स जो डायल 112 पर तैनात हैं। उनके लिए बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अब वो 25 हजार होमगार्ड सहित 8000 होमगार्ड जो डायल 112 पर तैनात जो पहले गृह विभाग से वेतन पाते थे। अब उनको उनका मूल विभाग ही वेतन देगा। इससे पूर्व गृह विभाग से तैनात होमगार्ड को तैनाती और वेतन होम डिपार्टमेंट से जारी होता था। होमगार्ड विभाग में बजट की व्यवस्था हो जाने के बाद अब होमगार्ड विभाग को गृह विभाग से बजट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा जिसके तहत होमगार्ड को ड्यूटी भत्ते का भुगतान समय से प्राप्त होगा।