Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशकला एवं साहित्यक्षेत्रीय ख़बरेंखेलगुजरातछत्तीसगढ़जॉब-करियरझारखण्डदिल्लीदेशधार्मिकपंजाबबिहारमध्य प्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रयुवा-प्रतिभा मंचराजनीतिराजस्थानराज्यविदेशवीडियोव्यापारशिक्षास्वास्थय

देश को लिखो भारत, एनसीईआरटी की किताबों पर समिति का सुझाव

 

एनसीईआरटी यानी नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग की किताबों में जल्द ही इंडिया की जगह भारत लिखा नजर आ सकता है।

खबर है कि एनसीईआरटी की तरफ से एक गठित समिति इसकी सिफारिश की है। साथ ही प्राचीन इतिहास की जगह किताबों में क्लासिकल हिस्ट्री (शास्त्रीय इतिहास) को भी शामिल किए जाने की संभावनाएं हैं।

समिति ने हिंदू योद्धाओं की वीरगाथाओं को भी किताब का हिस्सा बनाने का सुझाव दिया है। NCERTराष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP)की तर्ज पर अपने पाठ्यक्रम में संशोधन कर रहा है। इसे तय करने के लिए 19 सदस्यीय नेशनल सिलेबस एंड टीचिंग लर्निंग मटेरियल कमेटी NSTCगठित की गई थी।

बुधवार को समिति के अध्यक्ष सीआई आइजैक ने कहा कि इंडिया शब्द का आमतौर पर इस्तेमाल ईस्ट इंडिया कंपनी और 1757 के प्लासी के युद्ध के बाद होना शुरू हुआ था। जबकि भारत का जिक्र विष्णु पुराण जैसे प्राचीन लेखों में मिलता है।