Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशराजनीति

आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ता बनाने के लिए यूपी में 15 दिसंबर से कांग्रेस निकालेगी परिवर्तन यात्रा

 

आगामी लोकसभा चुनाव में अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए कांग्रेस यूपी में परिवर्तन यात्रा निकालेगी। यह यात्रा 15 दिसंबर से शुरू होगी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इस यात्रा के जरिए आम लोगों को जोड़ा जाएगा। यात्रा की तैयारी के लिए सभी पूर्व सांसदों-विधायकों व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की गई।

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी रणनीति के तहत चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह शीर्ष नेतृत्व के ऊपर निर्भर करेगा की किस तरह से गठबंधन होगा। सभी वरिष्ठ नेताओं ने राय दी है कि हमें अपनी तैयारी पूरी रखनी है और इसमें हम लग गए हैं।