Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंगुजरातछत्तीसगढ़जॉब-करियरझारखण्डदिल्लीदेशधार्मिकपंजाबबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवा-प्रतिभा मंचराजनीतिराजस्थानलापरवाहीस्वास्थय

दुनिया की एक अरब से अधिक की आबादी मोटापे की चपेट में

 

दुनियाभर में मोटापे से ग्रस्त बच्चों, किशोरों और वयस्कों की कुल संख्या एक अरब से अधिक हो गई है। ‘द लांसेट’ पत्रिका में प्रकाशित एक वैश्विक विश्लेषण में यह जानकारी दी गई।शोधकर्ताओं ने यह भी बताया कि 1990 के बाद से सामान्य से कम वजन वाले लोगों की संख्या कम हो रही है और मोटापा अधिकतर देशों में कुपोषण का सबसे आम रूप बन गया है।

मोटापा और कम वजन दोनों ही कुपोषण के रूप हैं और कई मायनों में लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। एनसीडी जोखिम कारक सहयोग (एनसीडी-रिस्क) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के वैश्विक डेटा के विश्लेषण के अनुसार, दुनियाभर के बच्चों और किशोरों में 2022 में मोटापे की दर 1990 की दर से चौगुनी रही।