Friday, January 17, 2025
देशमनोरंजनराजनीति

अक्षय, सहवाग और युवराज जैसी हस्तियां चुनाव में ताल ठोक सकती हैं…

 

लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए भाजपा अभिनय व खेल सहित कई अन्य क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों पर दांव लगा सकती है। आगामी चुनाव में भाजपा की ओर से क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, अभिनेता अक्षय कुमार, जयाप्रदा और पवन सिंह जैसी हस्तियां ताल ठोक सकती हैं। चुनाव में 370 सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल करने के लिए भाजपा राजनीति से इतर क्षेत्रों से भी दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैयारी में है।

 

पार्टी सूत्रों का दावा है कि अक्षय कुमार, युवराज सिंह, पवन सिंह और जयाप्रदा ने चुनाव लड़ने की सहमति दे दी है, जबकि सहवाग सहित विभिन्न क्षेत्रों के कई अन्य दिग्गजों से बातचीत जारी है। अक्षय को किरण खेर की जगह चंडीगढ़ से और युवराज सिंह को गुरदासपुर से सनी देओल की जगह चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। सहवाग अगर सहमत हुए कोई सीट तय की जाएगी, जबकि जयाप्रदा दक्षिण के किसी राज्य से पार्टी की उम्मीदवार होंगी।