Wednesday, September 17, 2025
देश

मौलाना तौकीर रज़ा खान का ऐलान, 10 जून को होने वाला धरना प्रदर्शन नहीं होगा स्थगित

बरेली। नूपुर शर्मा द्वारा पिछले दिनों लाइव टीवी डिबेट में पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद देश के मुसलमानों में नूपुर शर्मा को लेकर जबरदस्त गुस्सा है। इस संबंध में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने भाजपा अध्यक्ष को पत्र लिखकर नूपुर शर्मा पर कार्रवाई करने को पत्र लिखने के साथ सरकार से कानूनी कार्रवाई की बात कही थी। वहीं बात न माने जाने पर 10 जून को एक साथ देश भर में धरने का एलान किया था।

नूपुर शर्मा को पार्टी द्वारा निलंबित किए जाने के बाद अगली रणनीति पर विचार विमर्श के लिए आज सोमवार को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान की अध्यक्षता में उलेमा और दानिश्वर हजरात की मीटिंग संपन हुई। जिसमें अन्य प्रदेश के जिम्मेदार फोन के माध्यम से संपर्क में रहे।

आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी के माध्यम से प्रेस को जारी बयान में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कहा कि नूपुर शर्मा को पार्टी द्वारा निलंबित किए जाने के बाद आज देश भर के उलेमा और दानिश्वर हजरात की मीटिंग हुई। जिसमें नूपुर शर्मा को निलंबित किए जाने का स्वागत किया गया साथ ही सर्व सम्मति से फैसला लिया गया कि जब तक नूपुर पर कानूनी कार्रवाई नहीं होती है धरना प्रदर्शन स्थगित नही किया जा सकता। इसलिए पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 10 जून को बरेली सहित देश भर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं अगर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं की जाती है तो यह माना जाएगा, कि परिस्थितियों की वजह से पार्टी ने अपनी प्रवक्ता को भले ही निलंबित कर दिया हो अंदर खाने भारतीय जनता पार्टी नूपुर शर्मा का समर्थन और सहयोग कर रही है। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एक दिखावा है ऐसी स्थिति में देश में शांति और संवैधानिक आधार पर विरोध प्रदर्शन को किसी भी सूरत में स्थगित नही किया जाएगा।