Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशदुर्घटना

कछला सहसवान मार्ग पर ट्रक ने बाइक सवार को रौदा, घटनास्थल पर ही दो की मौत

सहसवान/बदायूं । कछला मार्ग कोल्ड स्टोर के समीप थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम मूसापुर से बाइक सवार नगर की ओर आ रहे थे। पीछे से आ रहे झूले का सामान लेकर आ रहे ट्रक ने बाइक यूपी 24 ए पी 1483 को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मां बेटी सड़क पर कुचल गए। हादसे मे हरवीर की 6 माह की पुत्री प्रज्ञा का भेजा चकनाचूर हो गया हरवीर की पत्नी आरती उम्र 28 वर्ष की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मूसापुर से सहसवान की ओर पति पत्नी के साथ बच्चे भी बाइक पर बैठे थे। पीछे से आया ट्रक ने टक्कर मार दी मौके पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने तत्काल ट्रक को पकड़ने के लिए थाना जरीफनगर एवं अन्य थानों को सूचना दे दी और दोनों मृतकों के शवों को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक ट्रक पुलिस पकड़ मैं नहीं आ सका था।