Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशजॉब-करियरराज्य

एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया और नगर मजिस्ट्रेट राकेश गुप्ता ने संभाला चार्ज

बरेली। नवनियुक्त अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पूनिया और नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता ने चार्ज संभाल लिया। राकेश कुमार गुप्ता सोमवार को ही बरेली आ गए थे। बदायूं से तबादला होकर आईं ऋतु पूनिया ने चार्ज ग्रहण किया।

उन्होंने जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी और एडीएम सिटी डाॅ. आरडी पांडेय और एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह से भी मुलाकात की। चार्ज संभालने के बाद एडीएम ने अपने कार्यालय के स्टाफ से परिचय लिया और उन्हें निर्देश दिए कि कोई भी फाइल लंबित न रहे।

सुबह 10 बजे हर हाल में आफिस पहुंचना है। वह स्वयं भी आफिस पहुंचेंगी। काम में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी बात की और सरकार की प्राथमिकता के अनुसार कार्य करने पर जोर दिया। वहीं, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता ने कहा है कि जन समस्याओं के निस्तारण पर फोकस रहेगा। सरकार की मंशा के अनुसार कार्य कर लोगों को लाभ दिलाया जाएगा।

वहीं, एडीएम प्रशासन बरेली रहे वीके सिंह ने बदायूं के एडीएम प्रशासन की जिम्मेदारी संभाली है। जबकि नगर मजिस्ट्रेट रहे राजीव पांडेय ने मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में सचिव पद की जिम्मेदारी संभाली है।