Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरें

कमिश्नर एवं डीआईजी पुलिस की अध्यक्षता मे मण्डलीय कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जनपदो मे खनन माफिया के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, पेट्रोल पम्पो एवं थानो मे पुरूष व महिला शौचालयो की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने के आदेश

मुरादाबाद 27 जून 2022 : आयुक्त मुरादाबाद मण्डल श्री आन्जनेय कुमार सिंह व पुलिस उप महानिरीक्षक श्री शलभ माथुर ने आज कमिश्नरी सभागार मे मुरादाबाद मण्डल के पांचो जनपदो की कानून एवं विधि व्यवस्था अपराध स्थिति एवं विरोधात्मक कार्यवाही, अभियोजन कार्य की समीक्षा बैठक करते हुए जनपदो मे शासन की मंशा के अनुरूप कानून व्यवस्था की स्थिति मे निरन्तर गुणात्मक सुधार लाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिला मजिस्ट्रेटो एवं पुलिस अधीक्षको को निर्देश दिये।

कमिश्नर एवं डीआईजी पुलिस ने मण्डल के सभी जनपदो मेे खनन माफिया को चिन्हित कर उनके विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने तथा मण्डल के सभी थानो मे पुरूष व महिला शौचालयो की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ लम्बे समय से न्यायालयो मे द अनेको वाद लम्बित होने पर अभियोजन अधिकारियो की कार्यप्रणाली के प्रति असन्तोष व्यक्त करते हुए लम्बित वादो के त्वरित व समयबद्व निस्तारण के निर्देश दिये। कमिश्नर एवं डीआईजी पुलिस ने पंजीकृत अभियोगो की विवेचना की विधिवत समीक्षा करके गुणदोष के आधार पर पारदर्शिता से अग्रिम कार्यवाही करने तथा जो अभियोग नियायालयांे मे विचारधीन है, उनमे प्रभावी पैरवी की कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। कमिश्नर एवं डीआईजी पुलिस ने आगामी कावंड यात्रा व मोहररम एवं अन्य त्योहारो के दृष्टिगत आसामाजिक तत्वो का चिन्हिकरण कर उन पर विशेष रूप से सतर्क दृष्टि रखे जाने हेतु पुलिस अधीक्षको को निर्देशित किया।

बैठक मे हाईवे एवं अन्य मार्गो पर स्थित पेट्रेल पम्पो मे महिला शौचालयो के साथ-साथ महिला यूरिनलो की अनिवार्य रूप से व्यवस्था 10 जुलाई तक सुनिश्चित करने के पेट्रोल पम्प मालिकान को निर्देेश दिये गये, तथा ऐसा न करने की स्थिति मे पेट्रोल पम्प स्वामियो के विरूद्व जुर्माना लगाने की भी कार्यवाही का निर्णय लिया गया। पेट्रोल पम्पो पर निर्धारित आवश्यक सुविधाओ से सम्बन्धित बैनर व स्टेण्डी प्रदर्शित करने के भी पेट्रोल पम्प स्वामियो को आदेश दिये गये।
बैठक मे जिलाधिकारी मुरादाबाद श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, डीएम अमरोहा श्री बालकृष्ण त्रिपाठी, डीएम सम्भल श्री मनीष बंसल, एसएसपी मुरादाबाद श्री हेमंत कुटियाल, एसपी रामपुर श्री अशोक शुक्ल, एसपी बिजनौर श्री धर्मवीर सिंह, एसपी अमरोहा श्री विनित जयसवाल, एसपी सम्भल श्री चक्रेश मिश्र, अपर आयुक्त श्री बीएन यादव, अपर निदेशक अभियोजन श्री बी के सिंह सहित सभी जनपदो के संयुक्त निदेशक अभियोजन उपस्थित थे।