Sunday, January 19, 2025
क्षेत्रीय ख़बरें

बेसहारा छुट्टा गौबंस को कुत्तों ने बुरी तरह घायल कर दिया, घायल का कराया उपचार

मुरादाबाद। मंगलवार को बिलारी तहसील क्षेत्र ग्राम ज्वालापुरी में एक बेसहारा छुट्टा गौबंस को कुत्तों ने बुरी तरह घायल कर दिया जिससे उसके घाव में कीड़े पड़ गये जिसकी जानकारी जीव जंतु प्रेमी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के मुरादाबाद मंडल उपाध्यक्ष कुबेर सिंह चौहान को मिली कुबेर सिंह चौहान ने पशु चिकित्सक डॉक्टर नीलमणि को फोन कर बताया डॉक्टर ने तुरंत मौके पर पहुंच कर देखा तो गौबंस के कान में बहुत अंदर तक कीडे पड़ गये थे और अधिकतर हिस्सा कान का अलग भी हो चुका था डॉक्टर ने कुछ गौ सेवक अजीत चौहान अनुराग ठाकुर सुखबीर सिंह तोमर श्रीकांत और विशाल आदि के सहयोग से ऑपरेशन कर कान को काट कर अलग कर दिया और गौबंस का सही से उपचार किया डॉक्टर के गौसेवा कार्य की सराहना की साथ ही बिलारी क्षेत्र ग्राम थामला के पास में कुछ अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति एक गौमाता को रास्ते में ले जाने की सूचना प्राप्त हुई जिसपर कुछ गौ सेवकों को भेजा उनको देखकर व्यक्ति फरार हो गये और गौमाता को सुरक्षित बगपुरा क्षेत्र में पहुंचाया गया कुबेर सिंह चौहान ने कहा हम जल्द मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी महाराज से मिलेंगे क्योंकि बेसहारा गौबंसौं को संरक्षित करने के आदेश देने के बाद भी किसी भी जिले में कोई आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है गौकसी की घटना भी बड रहीं हैं और प्रदेश में छुट्टा गौबंसौं से किसानों की फसलों को हो रहे नुकसान से किसानों में रोस बढ़ता जा रहा है दिन रात जागकर भी किसान अपनी फसलों को बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं साथ ही सरकार के आदेश प्रत्येक पशु को टैग लगने चाहिए मगर इस आदेश का भी प्रदेश में कोई पालन नहीं कर रहे हैं।
अभी तक बामुश्किल 20% ही टैग लग सके हैं जो व्यक्ति पालतू गौबंसौं को छुट्टा छोड देते हैं उनपर भी सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।