Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

मुरादाबाद मंडल के पांचो जिलों में मौसम सुहाना, हो रही बारिश

मुरादाबाद और उसके आसपास के जिलों रामपुर, सम्भल, अमरोहा और बिजनौर में भी रात से तेज बारिश हो रही है।

जो सुबह भी जारी है। इससे जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं नगर निगम की लापरवाही के कारण लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। नाली और नालों की सफाई नहीं होने से मानसून की पहली ही बारिश में सड़कें पानी से भर गईं हैं। सड़कों पर जलभराव के साथ नाली और नालों का गंदा पानी लोगों के घरों के अंदर तक घुस गया है।