यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम 6 जुलाई को, तैयारियां पूरी
यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम (UP BEd Entrance Exam 2022) की डेट दिन ब दिन नजदीक आती जा रही है. 6 जुलाई को होने वाले एग्जाम से पहले सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाने लगा है. यूपी के 1598 और बरेली के 30 एग्जाम सेंटर्स पर सीसीटीवी कैमरों से अभ्यर्थियों की निगरानी करने का फैसला लिया गया है.
बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए बरेली कॉलेज में 6 एग्जाम सेंटर्स बनाएं गए हैं. हर एग्जाम सेंटर्स के कक्ष में दो- दो कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जाएगी. एग्जाम सेंटर्स पर एक केंद्र व्यवस्थापक के साथ ही एक सहायक केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती होगी. इसके साथ ही परीक्षा में शामिल होने वाले मुन्ना भाइयों पर भी सीसीटीवी कैमरों से निगाह रखने की तैयारी है. परीक्षा सेंटर्स पर कैमरे लगने की कवायद चल रही है.
एमजेपी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी को मिली एग्जाम का जिम्मेदारी
इस बार बीएड एंट्रेस एग्जाम का जिम्मा एमजेपी रोहिलखंड यूनिवर्सिटी को मिला है. एंट्रेंस एग्जाम के लिए 18 अप्रैल से 20 मई तक आवेदन लिए गए थे. इस बार सबसे अधिक 6,67,456 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. मगर, बरेली में 14585 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे. इनकी जांच पूरी हो गई है. परीक्षा पास होने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 10 से 25 अगस्त के बीच कराई जाएगी.