Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशजॉब-करियरदिल्लीव्यापारशिक्षा

स्पाइसजेट एयरवेज में टिमिट की बीकॉम की छात्रा हिताक्षी भोला को नौकरी

 

मुरादाबाद। स्पाइसजेट लिमिटेड में टिमिट की विद्यार्थी का चयन अत्यंत गौरव का विषय है कि भारत वर्ष की नामी गिरामी कंपनी स्पाइसजेट लि0 जो पूरे विश्व में एयरवेज क्षेत्र में दिग्गज मानी जाती है, ने टिमिट के 2022 बैच की मिस हिताक्षी भोला (बी.काॅम) को ट्रेनी (इन फ्लाइट डिपार्टमेंट) में नियुक्ति प्रदान की है। टिमिट के छात्र-छात्राओं के लिये वैश्विक काॅर्पोरेट कंपनीयों के द्वार हमेशा खुले हैं व सभी बडी कंपनियाँ टिमिट के छात्र-छात्राओं को अन्य विश्व विद्यालयों की तुलना में वरीयता प्रदान करती है।

टिमिट के छात्र-छात्राओं की कार्पोरेट जगत में भारी माँग है व बडी कंपनियों में लगातार छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंन्ट होना संस्थान की गुणवत्ता, प्रैक्टिकल अप्रोच, उत्तम फैकल्टिज् व इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ प्लेसमेंट सैल की उत्तम कार्य प्रणाली को दर्शाता है। इस बार बहुप्रतिष्ठित मल्टीनेशनल एयरवेज कंपनी “स्पाइसजेट लिमिटेड” ने टिमिट के छात्रो के लिए ऑनलाईन रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन किया। इस ड्राइव में कंपनी की प्रेजेन्टेशन व जाॅब के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ऑनलाईन बताई व विद्यार्थियों के साक्षात्कार किये। सभी कठिन चयन प्रक्रिया के बाद अंतिम रूप से बी.काॅम फाइनल ईयर की भाग्यशाली छात्रा मिस. हिताक्षी भोला का नाम घोषित किया गया व ऑफर लेटर प्रदान किया।

इस अवसर पर टिमिट के निदेशक प्रो0 विपिन जैन ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि वैश्विक स्तर की कंपनियों में कार्य करते हुये उँचाइयों को प्राप्त करना ही व्यवसायिक बी.काॅम कोर्स का उद्देश्य होता है और टिमिट अपने विद्यार्थियों को रोजगार परक ज्ञान, सम्यक चरित्र व सम्यक दर्शन देने को कटिवद्ध है विद्यार्थियों को हर उपलब्ध अवसर का भरपूर लाभ उठाना चाहिये और उन्हे पूरी लगन व मेहनत से अपने सपनों को साकार करना चाहिये। इस अवसर पर प्रो. जैन ने कम्पनी के अधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त किया व चयनित विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की हार्दिक बधाई दी व कहा कि टिमिट पूरे मंडल मंे सर्वोत्तम है व हमारे छात्रों को उच्चतम स्तर का प्लेसमेंट दिया जा रहा है।