प्राधिकरण की अनदेखी के कारण क्षेत्रवासियों को करना पड़ रहा परेशानीयों का सामना

मुरादाबाद। विकास प्राधिकरण की दिल्ली रोड राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थापित की गई नया मुरादाबाद आवासीय योजना में इन दिनों समस्याओं के अंबार लगे हैं ,पथ प्रकाश की व्यवस्था हो या मुख्य मार्गों के गड्ढे, हर जगह क्षेत्रवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
नया मुरादाबाद के सेक्टर 13 में जहां नालियां टूटी होने के चलते सड़कों पर पानी भर जाता है, तो वही बिजली के खंभे पर लटके तार मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की अनदेखी को बयां कर रहे हैं । वही गागन नदी के पुल से हर्बल पार्क तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर सड़क के बीच बीचोबीच बने गड्ढे राहगीरों के लिए खतरा बने हुए हैं । स्थानीय निवासियों का कहना है की शिकायत करने के बाद भी मुरादाबाद विकास प्राधिकरण इस ओर ध्यान नहीं दे रहा ,जब की समस्याएं ऐसी हैं कि उनसे खतरा बना हुआ है । मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की अनदेखी के चलते सेक्टर 13 के निवासी सबसे ज्यादा पर परेशान है । स्थानीय निवासियों की अगर मानें तो इस ओर प्राधिकरण अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे । शिकायत की जाती है उसको अनसुना कर दिया जाता है । बिजली के खंभों से लटके तार विभाग की अनदेखी को बयां कर रहे हैं । क्षेत्रवासियों द्वारा समस्याओं के समाधान की मांग की गई है ।